भारत में 16 जनवरी से टीकाकरण अभियान शुरू हो चुका है. (फाइल फोटो)
भारत में कोविड-19 के 14,545 नए मामले सामने आने के बाद शुक्रवार को देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,06,25,428 हो गई, जिनमें से 1,02,83,708 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, वायरस से 163 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,53,032 हो गई. आंकड़ों के अनुसार, कुल 1,02,83,708 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 96.78 प्रतिशत हो गई है. वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.44 प्रतिशत है. देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या लगातार तीन दिन से दो लाख से कम बनी हुई है. अभी 1,88,688 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.78 प्रतिशत है. भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी.
Here are the Updates on Coronavirus (COVID-19) Cases:
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मुंबई में कोरोनावायरस के 482 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही शहर में संक्रमित लोगों का आंकड़ा बढ़कर 3,05,131 तक पहुंच गया. वहीं, 9 और मरीजों की मौत के बाद अब तक शहर में 11,285 लोग इस घातक वायरस के कारण जान गंवा चुके हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कर्नाटक के येलाहांका स्थित भारतीय वायुसेना स्टेशन पर तीन से पांच फरवरी के बीच होने वाले 13वें द्विवार्षिक एयरो इंडिया-2021 शो में भाग लेने वालों के लिए कोविड-19 की नेगेटिव जांच रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य कर दिया गया है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, हरियाणा के गुरुग्राम में हाल ही में कोविड-19 का टीका लगवाने वाली एक महिला स्वास्थ्यकर्मी की शुक्रवार को मृत्यु हो गई. हालांकि अधिकारियों का कहना है कि अभी तक टीके से इसका संबंध होने की पुष्टि नहीं हुई है. 55 वर्षीय महिला स्वास्थ्यकर्मी की मौत गुरुग्राम स्थित उसके आवास पर हुई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद से बीते शाम तक 74 हजार स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोनावायरस से बचाव के लिए टीका लगाया गया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. जन स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव डॉक्टर प्रदीप व्यास ने बताया कि बीड, हिंगोली, अमरावती, वर्धा, जालना और उस्मानाबाद सहित कुछ जिलों ने अब तक 100 प्रतिशत टीकाकरण लक्ष्य हासिल किया है.