Gujarat Municipal Election Results 2021 : छह नगर निगमों के लिए रविवार को चुनाव हुआ था.
Gujarat Municipal Corporation Election Results 2021: गुजरात के छह नगर निगमों के चुनाव का परिणाम आज जारी किया जाएगा. अहमदाबाद, सूरत, राजकोट, वडोदरा, भावनगर और जामनगर नगर निगमों के कुल 144 वार्ड के लिए रविवार को मतदान हुआ था. राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि 46.1 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया. आयोग की ओर से जारी अंतिम आंकड़ों के अनुसार अहमदाबाद में सबसे कम 42.5 प्रतिशत और जामनगर में सर्वाधिक 53.4 प्रतिशत मतदान हुआ. इसके अलावा राजकोट में 50.7 प्रतिशत, भावनगर में 49.5 प्रतिशत, वडोदरा में 47.8 प्रतिशत और सूरत में 47.1 प्रतिशत मतदान हुआ. विज्ञप्ति के अनुसार छह शहरों के कुल 1.14 करोड़ पंजीकृत मतदाताओं में से 52.83 लाख लोगों ने रविवार को मतदान किया.
Counting of votes for Gujarat local body elections to be held today; visuals from outside a counting centre in Surat pic.twitter.com/P7IBgcsqrL
– ANI (@ANI) February 23, 2021
Ahmedabad: Votes polled during Gujarat local body elections to be counted from 9 am today pic.twitter.com/F6JPsnhVWL
– ANI (@ANI) February 23, 2021
वडोदरा की आज की तस्वीरें
Counting of votes for Gujarat local body polls to be held today; visuals from Vadodara pic.twitter.com/uyoUkrJFq8
– ANI (@ANI) February 23, 2021
इन चुनावों में मुख्य मुकाबला भाजपा और मुख्य विपक्षी कांग्रेस के बीच है। भाजपा का पिछले कई कार्यकाल से इन छह नगर निगमों पर शासन रहा है. आम आदमी पार्टी (आप) ने दावा किया है कि वह भाजपा और कांग्रेस के सामने एक प्रभावी विकल्प होगी, जबकि असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) पहली बार स्थानीय निकाय चुनाव लड़ रही है.
छह नगर निगमों के लिए हुआ था चुनाव
कोविड-19 महामारी के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा के बीच रविवार को गुजरात में छह नगर निगमों के चुनाव के लिए मतदान रविवार को हुआ था.